नोएडा: मकान मालिक की दबंगई का वीडियो वायरल — किरायेदार दंपती से मारपीट, महिला को थप्पड़ मारता दिखा आरोपी!
#NoidaNews
नोएडा से आई शर्मनाक तस्वीरें! सेक्टर-22 के चौड़ा रघुनाथपुर इलाके में मकान मालिक की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मकान मालिक को अपने किरायेदार और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, आरोपी मकान मालिक महिला किरायेदार को थप्पड़ मारता और उसका हाथ खींचता भी दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मकान मालिक और उसके परिवार के लोगों ने घर में घुसकर किरायेदार दंपती के साथ मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।