उचेहरा: रामघाट बरुआ नदी किनारे श्मशान भूमि पर अवैध उत्खनन करते 2 ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन पकड़े गए
उंचेहरा नगर के वार्ड क्रमांक 11 रामघाट बरुआ नदी के किनारे स्थित शमशान भूमि में विगत कुछ दिनों से अवैध उत्खनन किया जा रहा था।जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी उंचेहरा के समक्ष की गई थी।SDM के आदेश पर नायब तहशीलदार परमानंद तिवारी,उंचेहरा हल्का पटवारी राजेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह पहुचे मौके पर और नियमतः कार्यवाही करते हुए मामले को लिया विवेचना में।