नकुड: एंटी रोमियो टीम ने गुमशुदा बच्ची को नकुड़ मेन बाजार से 1 घंटे में तलाश कर परिजनों को सौंपा
नकुड़ एंटी रोमियो टीम ने गुमशुदा 7 वर्षीय बच्ची गुसरा को मात्र 1 घंटे मे नकुड़ के मेन बाजार से तलाश कर परिजनों को सकुशल सौंप दिया है l पुलिस ने बताया की आयशा पत्नी मुमतियाज अपने मायके नकुड़ मे आयी हुई थी l आयशा ने बुधवार को थाने आकर बताया था की उसकी बच्ची गुम हो गयी है l