किशनगंज: किशनगंज में शिक्षक पर हमले की निंदा, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
जानकारी गुरुवार शाम 4 बजे मिली किशनगंज में स्कूल जा रहे शिक्षक धनराज खींची पर हुए हमले की निंदा करते हुए शिक्षक संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सीआई रमेशचंद मेरोठा को थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी। इस दौरान शिक्षक समुदाय में आक्रोश और भय का वातावरण देखा गया।