शनिवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिले के कैराना के एक मोहल्ले में ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा से अभद्रता और शिकायत करने पर आरोपियों द्वारा लाठी—डंडों से हमला कर परिजनों से भी मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण में शिकायकर्ता पक्ष ने मुख्य आरोपी समेत उसके परिजन व अन्य साथियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।