सिंगोली: नीमच के सांडिया गांव में सनसनीखेज घटना, लापता युवक का शव मिला, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच जारी
नीमच जिले के सांडिया गांव में दिल दहलाने वाला हादसा पेश आया है, जब विगत 24 नवंबर से लापता 33 वर्षीय युवक पंकज का शव यकायक शुक्रवार को एक कुएं से मिला है। बताया जाट है कि युवक के गले में बड़ा से पत्थर बंधा था, इससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।