गदरपुर: राजकीय महाविद्यालय गदरपुर में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सौम्या ने जीता, समर्थकों में खुशी का माहौल
राजकीय महाविद्यालय गदरपुर की स्थापना वर्ष 2021 में हुई थी। इसमें शनिवार को पहली बार छात्रसंघ के चुनाव हुए।अध्यक्ष पद पर सौम्या वर्मा विजयी हुईं। जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी साजिया को 24 मतों से हराया। शनिवार की सुबह मतदान शुरू हुआ और 325 छात्र-छात्राओं में से 261 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर सौम्या वर्मा को 145 मत प्राप्त हुए