जहानाबाद: बभना से लूटे गए छः चक्का ट्रक का मामला खुला, पटना से ट्रक बरामद
सदर थाना क्षेत्र के बभना गांव के समीप दो दिन पूर्व हथियार के बल पर लूटे गए छः चक्का ट्रक को पुलिस ने पटना से बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित ट्रक चालक मोहमद सगीर, जो झारखंड के बड़हिया थाना क्षेत्र के कोनहरा गांव के निवासी हैं ।