जैसलमेर: सांगड पुलिस ने सोलर कंपनी से केबल चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मंगलवार की शाम करीब 6:50 पर सांगड SHO ने मीडिया को बताया कि SP के निर्देशन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कराड़ा सरहद पर स्थित सोलर कम्पनी से केवल चोरी की वारदात के एक आरोपी भोम सिंह निवासी डांगरी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया आरोपी से पूछताछ जारी है वही उसने पुलिस के समक्ष वारदात को करना स्वीकार किया ,वही ओर भी कई मामलों का खुलासा होने की संभावना