सतवास: होटल में जबरन घुसकर अवैध वसूली, गाली-गलौज और मारपीट करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार
Satwas, Dewas | Oct 19, 2025 थाना पीपलरावां अंतर्गत स्थित होटल शिवाय, बस स्टैंड पीपलरावां में बीती रात हुई गंभीर आपराधिक वारदात में सम्मिलित छह आरोपियों को पीपलरावां पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रविवार शाम 5 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल सोनकच्छ भेजा गया