राजापुर: राजापुर के पूर्व चेयरमैन ने सरकारी जमीन में कब्जा करने का लगाया आरोप, मामले की शिकायत लेकर पहुंचे डीएम कार्यालय
राजापुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मनोज द्विवेदी पर व्यक्ति आशुतोष तिवारी ने सरकारी जमीन में जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। और आज मंगलवार की दोपहर 12:00 मामले की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा हैं। शिकायतकर्ता आशुतोष तिवारी ने बताया कि इसके पहले भी उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई थी। पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।