खण्डार: खंडार उपखंड मुख्यालय पर नई एसडीएम के पदभार ग्रहण करने पर लोगों ने दी बधाई और किया स्वागत
आज दिनांक 26 जुलाई 2025 शनिवार सुबह 9:00 बजे करीब खंडार उपखंड मुख्यालय की नई एसडीएम साहिबा आदरणीय जोत्सना बैरवा एवं उनके पति आदरणीय योगेश कुमार वर्मा एडिशनल डी.एफ.ओ का स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। हृदय की अनंत गहराइयों से खंडार की पावन धरा पर खंडार की नई एसडीएम साहिबा के पदभार ग्रहण करने पर स्थानीय लोगों ने बधाई दी है।