पड़वा: पड़वा में विहंगम योग संस्थान का रक्तदान शिविर, 18 अनुयायियों ने किया रक्तदान
Padwa, Palamu | Nov 3, 2025 स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर विहंगम योग संस्थान के द्वारा पड़वा में सोमवार शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विहंगम योग के महिला पुरुष अनुयायियों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में उत्साह के साथ हिस्सा लिया।