पिपरई: छैवलाई गांव: गौशाला के कुएं पर दबंग का कब्जा, ग्रामीण ने तहसीलदार को दिया आवेदन
छैवलाई में गऊशाला के कुएं पर पंप मोटर लगाकर निजी उपयोग का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामीण ने सोमवार को दोपहर लगभग तीन बजे पिपरई तहसीलदार के नाम लिखित लिखित शिकायत देते हुए बताया कि प्रीतम शर्मा नामक व्यक्ति ने गऊशाला के कुएं पर पंप मोटर लगाकर अपने खेत में सिंचाई शुरू कर दी है। ग्रामीण का कहना है कि इस कारण गऊशाला में रहने वाले मवेशी प्यासे हैं।