जलालगढ़: मध्य विद्यालय कठैली में बीती रात एक मोटर और 12 बोरा चावल की हुई चोरी
बताया जा रहा है कि आज मंगलवार दिन के करीब 9:30 बजे जब के प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी अपने विद्यालय कठैली पहुंची तो देखा कि स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है तथा स्टोर रूम से करीब 12 बोरा चावल अर्थात 6 क्विंटल चावल तथा एक मोटर गायब है उन्होंने चोरी की सूचना विभाग को दे दी है।