नगर पालिका परिषद में भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूखंड पट्टा दिलाने के लिए नगर पालिका में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया,शिविर का निरीक्षण स्वयं सीएमओ राजेश मेहतेले ने किया,सीएमओ ने अपील की है कि जो परिवार वर्षो से नगरोय क्षेत्र में वर्षो से रह रहे हैं आवासीय भूमि नहीं है वे आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं,शुक्रवार शाम 6 बजे तक 298 आवेदन आये।