सिंगरौली: अब लोगों को जाम से मिलेगी निजात, पुलिस ने परेवा नाला पर मार्ग बनवाकर की पहल
सिंगरौली में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने बड़ा कदम उठाया है। यहाँ मोरवा गोरबी मार्ग के बीच परेवा नाला के समीप अक्सर जाम की समस्या रहती थी। गौरतलब है कि एनएच के निर्माण के दौरान परेवा नाला की चढ़ाई से समानांतर सड़क हेतु पहाड़ काटकर रास्ता छोड़ दिया गया था। वर्षों से इस अधूरे पड़े सड़क पर जल भराव से कृत्रिम