ताल ख़दरा पुरवा में मुर्गी मारने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला जिसमें दोनों पक्ष के कुल पांच लोग गम्भीर रूप से घायल होगये। जानकारी के अनुसार रामनिवास पुत्र सदिन कि पुत्री नेहा घर के बाहर इंडिया मार्का हैंड पंप पर बर्तन साफ कर रही थी उसी दौरान पड़ोसी संदीप पुत्र मदन उसकी मुर्गी को ईंट चला कर मारने लगा। जिसका नेहा ने विरोध किया तो वह उसको गालियां दे