पचोर: पचोर क्षेत्र के गायन छायन गांवों में पटवारी व कृषि विभाग की टीम ने खेतों में जाकर पानी में डूबी फसल का किया सर्वे
बीते दिनों बारिश से किसानों की उगी सोयाबीन फसल के पानी भर गया और कटी पड़ी सोयाबीन अंकुरित हो गई। किसानों के मुंह के आगे से ताली चीनी जा रही है खराब फसलों को लेकर शुक्रवार 3:00 बजे छाया गांव में हल्का पटवारी सूरत सिंह तंवर कृषि विस्तारक अधिकारी डॉक्टर संजय पाटीदार किसानों के साथ खेतों में पहुंचे फसल का आकलन कर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।