दमोह कलेक्टर ने जानकारी देते हैं बताएं कि धान उपार्जन जो अभी तक नहीं हो रहा था वह 1 जनवरी से चालू होगा साथ ही अभी 31 केंद्र हैं और शासन से मंजूरी होने पर 34 केंद्र हो जाएंगे जिससे किसान भाई अपना स्टॉल या पंजीयन कर धन अपने केंद्र में जाकर दे सकते हैं साथ ही जो धान की गुणवत्ता है वह 17 रखी गई है अगर इससे अधिक या काम होता है तो उसके लिए भी किसान को उपाय बताए