हिण्डौन: नई मण्डी पुलिस ने हिण्डौनसिटी में कुख्यात वाहन चोर कुलदीपसिंह को दौसा से गिरफ्तार किया, चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद
कस्बा हिण्डौन सिटी हो रही मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों के संबंध में खुलासा करने बावत करौली एसपी लोकेश सोनवाल के प्राप्त निर्देशो की पालना में आसूचना संकलित कर टीम गठित कर कार्यवाही के दौरान तत्परता दिखाते हुए चोरी की घटना का खुलासा कर कुख्यात वाहन चोर 27 बर्षीय कुलदीप सिंह जाट निवासी मंहू इब्राहिमपुर को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी गई मोटरसाइकिल को वरामद किया।