माण्डल: सांगवा में आवासीय जायदाद के पट्टे को लेकर हुए विवाद में जानलेवा हमले के 5 आरोपितों को बागौर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले के सांगवा गांव में पिछले दिनो आवासीय जायदाद के पट्टे को लेकर उपजे विवाद के बाद हुये हमले के मामले में बागौर पुलिस ने 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।बागौर थाने के सहायक उप निरीक्षक गणपत लाल ने बताया कि 12 सितंबर सांगवा गांव में आवासीय जायदाद के पट्टे को लेकर उपजा था विवाद।आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।