रादौर: पोटली गांव में हाईवे पर रास्ते की मांग पर किसानों के अल्टीमेटम के बाद हरकत में प्रशासन, डीसी समेत पहुंचा अमला, एक सप्ताह में सहमति
रादौर के गांव पोटली में निर्माणाधीन अंबाला–शामली एक्सप्रेस-वे पर रास्ता खोलने की मांग को लेकर चल रहे किसानों के धरने में मंगलवार को जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता प्रशासनिक अधिकारियों और एनएचएआई टीम के साथ पहुंचे। किसानों का यह धरना करीब दो माह से जारी है। किसानों ने हाल ही में 16 नवंबर से खुद रास्ता खोलने की घोषणा की थी।