एसपी विनीत कुमार ने जिले के आधे दर्जन थाना अध्यक्षों का स्थानान्तरण किया है जिसमें शकूराबाद के निर्वतमान थाना अध्यक्ष अनंत कुमार को कल्पा में पदस्थापित किया गया है। तो वहीं शाकिराबाद की जिम्मेदारी अब कल्पा के निवर्तमान थाना अध्यक्ष राहुल कुमार को दिया गया साथ ही परस बीघा में किया गया।