इटकी: इटकी में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' शिविर सफल, 354 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर ही समाधान
Itki, Ranchi | Nov 22, 2025 इटकी प्रखंड की कूर्गी और कुल्ली पंचायतों में शनिवार को 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। दोनों शिविरों में कुल 354 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 60 मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया। कुल्ली पंचायत में सर्वाधिक 247 आवेदन मिले, जिनमें 46 मामलों और कूर्गी में 107 में 14 मामले का त्वरित निष्पादन किया गया।