जौरा: जौरा एसडीएम शुभम शर्मा, एसडीओपी नितिन कुमार बघेल और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पगारा डैम का निरीक्षण किया
Joura, Morena | Oct 28, 2025 जौरा एसडीएम शुभम शर्मा एसडीओपी नितिन कुमार बघेल एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पगारा डैम का किया निरीक्षण। जानकारी के अनुसार बता दे की जौरा शहर में लगातार 24 घंटे से अधिक समय तक बारिश होने के कारण पगारा डैम के ऑटोमेटिक दो गेट खुल चुके हैं पगारा डैम का जल स्तर बढ़ने के कारण जल संसाधन विभाग के एवं एसडीएम और एसडीओपी ने किया पगारा डैम का निरीक्षण।