बहराइच: बरुहा मोड नानपारा बाईपास पर 3.5 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ एक अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बहराइच जिले में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कोतवाली नानपारा क्षेत्र के कहारन टोला निवासी सोनू अहमद को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 3 किलो 440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। इस ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।