आमला: आमला में खाद्य विभाग की टीम ने आधा दर्जन होटलों व मिठाई की दुकानों का किया निरीक्षण, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
Amla, Betul | Oct 15, 2025 आमला तहसील में 15 अक्टूबर को 3 बजे करीब जिला खाद्य विभाग टीम ने दीपवाली त्यौहार को देखते हुए प्रशासन अर्लट हो गया है। आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया जिला कलेक्टर के निर्देश पर आमला में आधा दर्जन होटलों व मिठाई की दुकानों में खाद्य विभाग टीम ने निरिक्षण किया है। वही होटल में गंदगी मिलने पर दुकानदार को फटकार लगाते हुए साफ -सफाई ने निर्देश दिया है।