टंडवा: रुढ़िगत संयुक्त ग्राम सभा मंच ने सीसीएल व अंचल कार्यालय के विरुद्ध प्रखंड कार्यालय परिसर में किया धरना प्रदर्शन
Tandwa, Chatra | Nov 4, 2025 टंडवा के उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र के विस्थापित आदिवासी मूलवासीयो ने रुढ़िगत संयुक्त ग्राम सभा मंच के नेतृत्व मे अंचल कार्यालय टंडवा के सामने मंगलवार को दोपहर के 12:00 से लेकर शाम के 5:00 बजे तक जोरदार धरना प्रदर्शन किया।धरने की अध्यक्षता सुष्मिता उरांव तथा संचालन रामकुमार उरांव व महेंद्र उरांव ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शन सीसीएल के शोषण, अन्याय और संवैधान