भीनमाल: जालौर में खाद्य विभाग ने अभियान के तहत 8 दुकानों का किया निरीक्षण, 15 हजार की शास्ति लगाई
Bhinmal, Jalor | Oct 17, 2025 जालौर में खाद्य एवं नागरूक आपूर्ति विभाग द्वारा दीपावली के त्योहार पर मिठाई सूखे मेवे ईत्यादि के साथ माप तोल एवं पैकेजिंग नियमों में मापदंडों के अनुसार बिक्री न करने इत्यादि की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शुक्रवार शाम 5:00 बजे जालौर में 8 दुकानों का निरीक्षण किया गया। 15हजार की शास्ति लगाई।