पटोरी: बलुआही से सात शराबी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
पटोरी उत्पाद थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए बलुआही से सात शराब नशेड़ी को किया गिरफ्तार। सभी शराब नशेड़ी को ब्रेथ एनालाइजर से जांचों उपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई है। उस के बाद सभी को न्यायालय भेज दिया गया है।