चनपटिया: चनपटीया में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान, जीविका दीदियों ने जलाए लोकतंत्र के दीप
चनपटिया प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनुभव जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। रविवार के देर साम करीब सात बजे तुनिआ विसुनपुरवा, महना कुली और बेतिया डीह पंचायतों में दीदियों ने दीप जलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दीदियों ने संदेश दिया— “11 नवम्बर 2025 को हम सब करेंगे मतदान!” उन्होंने कहा कि हर दीपक की।