गरखा: औढ़ा गांव में पूर्व मंत्री द्वारा नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन
Garkha, Saran | Oct 1, 2025 छपरा सदर अनुमंडल अंतर्गत गड़खा प्रखंड के मोतीराजपुर पंचायत के औढ़ा गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत नाला निर्माण कार्य का पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने बुधवार के दोपहर 3 बजे किया उद्घाटन. इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.