चास: पिण्ड्राजोरा में किसान मुक्ति मोर्चा की हुई बैठक
Chas, Bokaro | Nov 9, 2025 रविवार को पंचायत भवन, पिण्ड्राजोरा में बैठक आयोजित कर किसान रैयतों की नयी सर्वे सेटेलमेंट खतियान की सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गई। अध्यक्षता मानवधिकार मिशन के जिला अध्यक्ष किरण चन्द्र बाउरी व संचालन किसान मुक्ति मोर्चा के सचिव बाटुल प्रमाणिक ने किया। वहीं किसान नेता कुमुद महतो ने बैठक को संबोधित किया