पकड़ी दयाल: चैता डिस्पैच सेंटर से मतदान कार्य में दो महिला पदाधिकारी को गोद में बच्चा लिए जाते देखा गया, हो रही है सराहना
पकड़ीदयाल प्रखंड के चैता डिस्पैच सेंटर पर मतदान कार्य में शामिल दो महिला पदाधिकारी गोद में बच्चा लेकर मतदान केंद्रों पर जाते हुए देखा गया। एक तरफ मतदान की जिम्मेदारी तो दूसरे तरफ परिवार की जिम्मेदारी संभाले हुए थे। फेनहारा में बूथ नंबर 160 से 269 तक के बूथों के सेक्टर दंडाधिकारी रिया राय को तैनात किया गया है। जिनके गोद में 10 माह का बच्चा थी।