गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के बालाखटंगा परसाटोली गांव में फांसी लगाकर जोसेफ कुजूर ने आत्महत्या कर लिया। घटना के सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार जोसेफ कुजूर कंडरा इट भट्टे में काम करने जाता था।रविवार सुबह शौच करने गए लोगो ने पेट पर लटका हुआ देखा।