कासगंज जनपद के पटियाली क्षेत्र स्थित कादरगंज गंगा घाट पर लगने वाला प्रसिद्ध रामनगरिया मेला इन दिनों पूरे शबाब पर है। 3 जनवरी से प्रारंभ हुआ यह धार्मिक मेला माघ पूर्णिमा तक चलेगा, जिसमें गंगा तट आस्था, भक्ति और सनातन परंपराओं के रंगों से सराबोर है। कड़ाके की ठंड के बावजूद धूप निकलते ही साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ घाट की ओर उमड़ पड़ती है।