नरसिंहगढ़: नरसिंहगढ़ की रामलीला में रावण ने किया सीता हरण, हनुमान ने अशोक वाटिका उजाड़ लंका फूंकी
नरसिंहगढ़ में हिंदू उत्सव समिति के द्वारा रामलीला नाटकीय मंचन किया जा रहा है जिसमें त्रिलोक विजय रावण ने मां सीता का हरण कर ले गया ।जटायु से युद्ध किया सुरेश नागर ने बुधवार को रात 10:00 बजे बताया की सीता की खोज में निकले हनुमान ने अशोक वाटिका उजाड़ दी और लंका फूंक दी। जिसके बाद लंका में हाहाकार मच गया जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।