गरी कलां पैक्स में धान खरीददारी नहीं होने से मायूस हैं 3 सौ किसान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरी कलां गांव में संचालित गरी कलां प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति में धान खरीदगी की अनुमति इस वर्ष सरकार व संबंधित विभाग द्वारा नहीं दिया गया है! जिस कारण गरी कलां पैक्स में रजिस्टर्ड तीन सौ किसान अपने अपने धान औने पौने दाम पर व्यापारियों है।