बुढ़नपुर: पैमाइश के नाम पर राजस्व निरीक्षक ने गरीब महिला से ₹18 हजार नगद लिए, महिला ने एसडीएम से की शिकायत, कार्यवाही की मांग
आज़मगढ़ ज़िले के बूढनपुर तहसील के भीखपुर गाँव निवासी रंगीता देवी पत्नी संतोष निषाद ने आरोप लगाया कि मेरे खेत की पैमाइश के नाम पर राजस्व निरीक्षक अतरौलिया द्वारा 18, हज़ार रुपये ले लिया गया और ग़लत पैमाइश कर दी गई इसकी शिकायत आज दिन बुधवार को एक बजे पीड़ित महिला ने SDM बूढनपुर से की कार्रवाई की माँग की SDM ने कहा कि मामले की जाँच का जल्द ही कार्रवाई की जाएगी