चायल: तहसील परिसर में भा.की.यु. अंबावता के किसानों ने किया विरोध, उपजिलाधिकारी को सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने तहसील परिसर में बैठक कर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध दर्ज कराया। बैठक के उपरांत किसानों ने चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी अरुण कुमार को सौंपा।जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि किसानों को खाद, बिजली और सिंचाई सहित कई समस्याएं हैं!