हुज़ूर: निशातपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ₹3 करोड़ 45 लाख का माल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
Huzur, Bhopal | Oct 9, 2025 भोपाल के थाना निशातपुरा पुलिस ने ज्वेलरी चोरी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 3 किलो 330 ग्राम सोना (कीमत लगभग 3 करोड़ 40 लाख रु), 803 ग्राम चांदी (कीमत 1.20 लाख रु) और नकद 4.50 लाख रु सहित कुल 3 करोड़ 45 लाख 70 हजार रु का माल बरामद किया गया|