नैनपुर: कृषि उपज मंडी नैनपुर में एसडीएम की अध्यक्षता में भावांतर योजना को लेकर बैठक हुई
एसडीएम नैनपुर के अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर 1:00 कृषि उपज मंडी समिति नैनपुर में सोयाबीन भावन्तर भुगतान योजना से संबंधित किसान संघ एवं व्यापारी संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषकों एवं व्यापारियों को सोयाबीन भावान्तर भुगतान योजना पंजीयन 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक एवं विक्रय अवधि 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक की जानकारी दी गई।