ग्वालियर गिर्द: साइंस कॉलेज में सी ब्लॉक का लोकार्पण, विधानसभा अध्यक्ष और सांसद ने जन भागीदारी समिति की सराहना की
सोमवार को श्रीमंत माधव सिंधिया स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय में C-ब्लॉक का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर और लोकसभा सांसद भारत सिंह कुशवाह मौजूद थे उन्होंने जन भागीदारी समिति के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि जिस तरह से महाविद्यालय में नए भवन के साथ ही संसाधनों की आपूर्ति और अतिथि शिक्षकों को प्रसूति अवकाश देने जैसे फैसले किए है।