पुवायां: गंगाई गांव में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट में एक युवक घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव गंगाई में मंगलबार की सुबह दस बजे की लगभग पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई कि मांग की है गंगाई गांव निवासी सुभाष पुत्र शिवचरण ने बताया गांव के ही रहने वाले रामकुमार का उनके बड़े भाई से विवाह तो गया था इसी रंजिश जिसके चलते उसके साथ मारपीट की गई।