मानिकपुर: गढ़चपा के मजरा पहरतरा के ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया आरोप, दीवारों के पुनर्निर्माण होते ही गिरा देते हैं निर्माण
चित्रकूट-मानिकपुर के गांव गढ़चपा का मजरा पहरतरापुरवा के दर्जनों ग्रामीणों व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण कुमार ने,वन रेंज रैपुरा के वन दरोगा पर गंभीर आरोप लगा कर,कथित तौर पर शनिवार दोपहर 4 बजे बताया कि उक्त दरोगा द्वारा बारिश में उनके घरों की ढही दीवारों के पुनर्निर्माण होने पर वह आ धमकते हैं,और पैसोंकी बात करते हैं पैसा ना मिलने पर दीवार गिरा देते है।