जैसलमेर: खुहड़ी पुलिस ने विंडमिल में सुरक्षागार्डों को गाड़ी से टकराकर केबल चोरी की वारदात के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सोमवार की रात्रि करीब 9:50 पर जिला पुलिस ने प्रश्न और जारी कर मीडिया को बताया कि 8 सितंबर की रात्रि को सुजलॉन विंडमिल से तांबे की केबल चोरी कर चोर फरार हो गए चोरों द्वारा चोरी के दौरान फायरिंग करना और सुरक्षा गार्ड्स को गाड़ी से टक्कर मारना । मामले में खुहड़ी पुलिस ने वंचित मुलजिम शोभ निवासी सत्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की ।