शेखोपुर सराय: शेखोपुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरातफरी, एक साथ तीन दर्जन से अधिक बच्चों की आँखों में हुई जलन
शेखोपुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को उस वक़्त अफरातफरी मच गई। जब एक साथ तीन दर्जन से अधिक बच्चें आँखों में जलन और धुंधला दिखने की शिकायत लेकर बदहवास स्थिति में पहुंचे। जिसमें कुछ बड़े-बुजुर्ग भी शामिल थे। सभी लोग महानंदपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ विपिन कुमार नें सभी लोगों के आँखों का इलाज करना शुरू किया।