अमौर: अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर समय पर नहीं बनते जाति, निवास, आय व एनसीएल, लोग परेशान
Amour, Purnia | Sep 11, 2025 अमौर अंचल कार्यालय में छात्रों सहित अन्य लोग जाति, निवास, आय व् एनसीएल बनाने में काफी परेशान हो रहे हैं। समय पर नहीं बनने से छात्रों को फॉर्म भरने में काफी दिक्कत आ रहा है। वही इसको लेकर कई छात्रों जफर आलम, महताब आलम, रिजवान, सलीमा,रूबी सहित अन्य ने बताया कि हम लोगों विगत कई दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं ।लेकिन नहीं बन पा रहा है।