इटखोरी: चतरा में टीएसपीसी के दो नक्सली एरिया कमांडरों ने प्रशासन के समक्ष किया आत्मसमर्पण
Itkhori, Chatra | Oct 17, 2025 चतरा-पलामू जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में आतंक का परिचायक बने टी०एस०पी०सी० नक्सली संगठन के एरीय कमांडर कुलदीप गंझू उर्फ पत्थर उर्फ कुणाल 01लाख का ईनामी,पिता पृथ्वी गंझू,- ग्राम कोजरम,थाना-कुंदा,जिला-चतरा एवं एरीय कमांडर रोहनी गंझू उर्फ रोहनी सिंह उर्फ रोहनी पाहन उर्फ पाहन 01 लाख का ईनामी, पिता-स्व० बबुनी गंझू, ग्राम अनगड़ा,थाना-कुंदा, जिला-चतरा के द्वारा चतरा